सीएम सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे, स्वास्थ्य कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित | CM will hold Crisis Management meeting of all districts Will address health workers through video conferencing

सीएम सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे, स्वास्थ्य कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

सीएम सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे, स्वास्थ्य कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 10, 2021/4:15 am IST

 भोपाल।  CM शिवराज सिंह चौहान  आज भी कई  कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। सीएम शिवराज सुबह 10:50 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे।

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

सुबह 11 बजे सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की  बैठक लेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  बैठक  करेंगे।
CM शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, कंपाउंडर, पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी से संबंधित स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Read More: तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे कोरोना समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट, 91 की मौत, 11 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि

बता दें कि मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। रेमडिसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत बढ़ गई है। सरकार और प्रशासन इनके इंतजाम में जुट गई है। भोपाल में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर एक दल का गठन किया है, जो ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति को लेकर मॉनीटरिंग करेगा।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट, 91 की मौत, 11 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने माना है कि शहर में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है, उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर शासन स्तर पर भी काम किया जा रहा है। इंदौर में रेमडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बैठक की… हालांकि अभी तक पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है, लेकिन हालात को धीरे धीरे सुधारा जा रहा है। इंदौर में केवल एक ही दुकान के बाहर इंजेक्शन के लिए सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है… जबकि रेमडिसिविर इंजेक्शन की अलग अलग कंपनी के 6 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर के यहां इंजेक्शन की उपलब्धता है, लेकिन ज्यादातर लोग सिपला कंपनी के ही रेमडिसिवर इंजेक्शन की मांग कर रहे जिसकी कीमत 900 रुपए तक है। गुरुवार को सिपला कंपनी के 400 इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी… जो कि टोकन धारियों को दे दिए गए है। आज नया स्टॉक आने की उम्मीद है।
Read More: तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

इंदौर संभाग में रोजाना 100 टन ऑक्सीजन की भी जरुरत है, लेकिन अभी लगभग 70 टन ऑक्जीसन की सप्लाई हो रही है। रेमडिसिविर इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर इंदौर के दवा करोबारियों और डिस्ट्रिब्यूटर का कहना है कि इसकी आपूर्ति 20 अप्रैल के बाद सुचारू तौर पर शुरू हो जाएगी। इधर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। भिलाई से सप्लाई शुरू हो गई है। वहीं इंजेक्शन की कमी पर उन्होंने कहा है कि सरकार ने खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Read More: कोरोना संक्रमण के खिलाफ राजधानी में बनाया गया कंट्रोल रूम, अस्पतालों को अहम दिशा निर्देश जारी, नदी के घाट पर प्रतिबंधित किया गया स्नान

 
Flowers