विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत बोले- कोरोनाकाल में सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में दिया सजगता और समर्पण के साथ अपना योगदान | Dhan Sabha President Charan Das Mahant said - All the members gave their contribution with vigilance and dedication in the proceedings of the House during the coronary period.

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत बोले- कोरोनाकाल में सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में दिया सजगता और समर्पण के साथ अपना योगदान

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत बोले- कोरोनाकाल में सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में दिया सजगता और समर्पण के साथ अपना योगदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 28, 2020/6:26 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों में विधानसभा का सत्र आहूत कर और उसे सफल बनाने में विधानसभा के सभी सदस्यों ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है। इससे कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, समूह, संस्था और संगठनों को एक नई ऊर्जा मिली है। सभी सदस्यों ने संकट की घड़ी में पूर्ण सजगता और समर्पण के साथ अपना योगदान दिया। कोरोना महामारी के संक्रमण से छत्तीसगढ़ राज्य को हम और अधिक कैसे सुरक्षित रख सकते है। इस पर भी सकरात्मक चर्चा हुई। लोकहित और सर्व कल्याण की सदस्यों की इस सामूहिक भावना को मैं सदन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और SP को दिया निर्देश, कहा- बारिश से प्रभावितों को तत्परता से पहुचाएं राहत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोनाकाल में विधानसभा के सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और सुरक्षित रहते हुए अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करते हुए अपने मतदाताओं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब सामान्य जीवन कठिन हो गया है। ऐसे में अपने संसदीय दायित्वों को पूरा करने के लिए सदस्यों ने समर्पण से कार्य किया। सदस्यों का यह समर्पण प्रजातंत्र के प्रति उनकी निष्ठा और प्रदेश की जनता और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति सभी सदस्यों, अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था हेतु आभार प्रकट किया। विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने सदन की कार्यवाही के संचालन में दिए गए सहयोग के लिए विधानसभा सचिवालय और राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को धन्यवाद दिया।

Read More: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 1245 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर से मिले 448 संक्रमित

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने जानकारी दी कि मानसून सत्र में विनियोग विधेयक सहित 12 विधेयक चर्चा के बाद पारित किए गए। राज्य सरकार के प्रथम अनुपूरक अनुमान पर 3 घंटे 33 मिनट चर्चा के उपरांत प्रथम अनुपूरक मांगे पारित की गई। इस सत्र की कुल 4 बैठकों में लगभग 24 घंटे 30 मिनट चर्चा हुई। उन्होंने सत्र के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में आहूत होने की संभावना है।

Read More: 1 सितंबर से होने वाले हैं ये अहम बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर