संपदा विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री को थमाया नोटिस, सरकारी बंगले से ले जाएं अपना सामान नहीं तो कर देंगे नीलाम | Directorate of Estates gave notice to former finance minister Take your goods from the government bungalow or We will auction it

संपदा विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री को थमाया नोटिस, सरकारी बंगले से ले जाएं अपना सामान नहीं तो कर देंगे नीलाम

संपदा विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री को थमाया नोटिस, सरकारी बंगले से ले जाएं अपना सामान नहीं तो कर देंगे नीलाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : June 15, 2020/6:10 am IST

भोपाल । कांग्रेस सरकार में 22 मंत्री रहे विधायकों के बंगलों को खाली कराए जाने का मामला फिर एक बार गरमा गया है। संपदा संचालनालय द्वारा दिए गए बेदखली के नोटिस के अनुसार आज 15 जून तक सभी को बंगले खाली करना है।

ये भी पढ़ें- बेहोश हाथी के उपचार के लिए​ बिलासपुर और रायपुर से एक्सपर्ट रवाना, क…

वहीं प्रशासन ने पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत का बी-16 चार इमली स्थित बंगले पर कब्जा अनाधिकृत घोषित कर दिया गया है, उनसे 24 जून तक बंगले पर स्वयं उपस्थित होकर बंगले में मौजूद अपने सामान लेने को कहा गया है, अन्यथा बंगले में रखे सामान की नीलामी करने का नोटिस दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 33 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 11 हजार नए मरीज मिले, 321 की मौत

वहीं इससे पहले तरुण भनोत सरकार से आग्रह कर चुके हैं कि उन्हें विधायक के नाते अन्य आवास आवंटित किया जाए। इस बारे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संपदा संचालनालय ने 10 जून को भनोत का बंगला सील कर दिया था ।

 
Flowers