क्या आपका भी पुराने PF अकाउंट में पैसा फंसा है? इस तरह नए खाते में करें ऑनलाइन ट्रांसफर | Do you also have money in your old PF account?

क्या आपका भी पुराने PF अकाउंट में पैसा फंसा है? इस तरह नए खाते में करें ऑनलाइन ट्रांसफर

क्या आपका भी पुराने PF अकाउंट में पैसा फंसा है? इस तरह नए खाते में करें ऑनलाइन ट्रांसफर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 1, 2020/11:12 am IST

नई दिल्ली। पीएफ अकाउंट में जमा राशि कैसे निकाल सकते हैं साथ ही हम इसे हम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं। इससे जुड़ी अच्छी खबर हम आपसे शेयर कर रहे हैं।  

पढ़ें- 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन का गवाह बनेगा अमेरिका, टाइम्स स्क्वाय…

कई बार होता है कि जब आप नौकरी बदलते हैं तो आपका बदल जाता है। मतलब पहले जिस कंपनी में काम करते थे, वहां दूसरे पीएफ अकाउंट में आपका फंड जमा हो रहा था। नई कंपनी में नए अकाउंट में फंड जमा हो रहा है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 57,117 कोरोना पॉजिटिव मिले, 764 ने तोड़ा द…

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपके पास दो विकल्प हैं। पहला विकल्प ये है कि पुराने अकाउंट से सारे पैसे निकाल लें। दूसरा विकल्प यह है कि पुराने अकाउंट का फंड नए अकाउंट में ट्रांसफर करा लें। यह काम बहुत आसान है और घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो पुराने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवाना बेहतर विकल्प होता है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें अफवाह, 6 अगस्त तक ही है,

वर्तमान समय में पुराने पीएफ अकाउंट में जमा रकम को नए अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPF के ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा। यहां UAN और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना है।

पढ़ें- 4 फीट से ऊंची नहीं होंगी गणेश प्रतिमाएं, नगर पालिका और पंचायतों से …

लॉगिन करने के बाद ‘Online services’ का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करना है। वहां ‘One Member – One EPF Account (Transfer request)’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है। यहां आपके सामने पूर्व नियोक्ता के पीएफ अकाउंट का ब्योरा आ जाएगा।

पढ़ें- प्रदेश में आज 838 नए कोरोना मरीजों की पु​ष्टि, 10 संक्रमितों की मौत…

यहां आप वर्तमान या पूर्व नियोक्ता को फॉर्म अटेस्ट करने के लिए चुन सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करना है। इसके साथ ही आपके पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

पढ़ें- ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट का आह्वान, दान कर मंदिर नि…

पहले अलग-अलग कंपनियों में काम के दौरान हर कंपनी का अपना अलग पीएफ नंबर होता था, लेकिन 2014 में EPFO ने सभी ईपीएफ अंशधारकों को यूएन नंबर जारी किया था। इससे ये सारी प्रकियाएं आसान हो गईं।

 
Flowers