चुनाव आयोग की निगरानी के दौरान 52 लाख रूपए की अवैध रकम और सामान जब्त | During the lok sabha election surveillance of the Election Commission

चुनाव आयोग की निगरानी के दौरान 52 लाख रूपए की अवैध रकम और सामान जब्त

चुनाव आयोग की निगरानी के दौरान 52 लाख रूपए की अवैध रकम और सामान जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 28, 2019/2:26 pm IST

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव आयोग की निगरानी टीमों द्वारा अब तक छत्तीसगढ़ में 52 लाख रूपए नकदी, वस्तुओं तथा अन्य द्रव्यों के परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रखी जा रही है। नकदी तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है। इनकी कुल कीमत 52 लाख 40 हजार 554 रूपए है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : तीसरे चरण के पहले दिन भरे गए दो नामांकन पत्र, सात लोकसभा क्षेत्रों में दुर्ग से खुला खाता 

पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारी प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चला रहे हैं। 26 मार्च तक जब्त इन वस्तुओं में 26 लाख 97 हजार 100 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 2 हजार 255 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख 45 हजार 949 रूपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख 97 हजार 505 रूपए है।

 
Flowers