नहीं किया स्कूलों के बिजली बिल का भुगतान, तो विद्युत विभाग ने काट दिया DEO ऑफिस का कनेक्शन, 67 लाख रुपए है बकाया | Electricity Department cut Electric Connection of DEO Office

नहीं किया स्कूलों के बिजली बिल का भुगतान, तो विद्युत विभाग ने काट दिया DEO ऑफिस का कनेक्शन, 67 लाख रुपए है बकाया

नहीं किया स्कूलों के बिजली बिल का भुगतान, तो विद्युत विभाग ने काट दिया DEO ऑफिस का कनेक्शन, 67 लाख रुपए है बकाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 27, 2020/11:10 am IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवासई सामने आई है। खबर है कि बिजली विभाग ने डीईओ कार्यालय का कनेक्शन काट दिया है। बताया जा रहा है कि जिले भर के स्कूलों का लाखों रुपए बिजली बिल बकाया है, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए डीईओ कार्यालय का कनेक्शन काट दिया।

Read More: सुगर, राइस मिल सहित कई मिल संचालकों पर आयकर अधिकारियों ने दी दबिश, हो सकता है बड़ा खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के स्कूलों के बिजली का बिल लंबे समय से भुगतान नहीं किया था। वर्तमान समय में 67 लाख रुपए का बिल बकाया है। इस संबंध में विभाग ने कई बार शिक्षा अधिकारी को नोटिस भी भेजा था, लेकिन कोई शिक्षा ​विभाग की ओर से बकाया बिल के भुगतान के लिए कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए डीईओ ऑफिस का ही कनेक्शन काट दिया।

Read More: बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद, हिंसा फैलाने में हो सकता था इस्तेमाल

 
Flowers