मैनपाट में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान | Elephants again created a furore in Mainpat, broke many houses, villagers escaped and saved their lives

मैनपाट में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

मैनपाट में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : January 9, 2021/6:06 am IST

अंबिकापुर। मैनपाट में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात फिर गांव में धुसे हाथियों के दल ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया। मौके पर ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई है। चोरकी पानी, बारवपाठ में हाथियों के दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

Read More News: ’राजा’ नहीं किसान…बढ़ा कद, बढ़ी जिम्मेदारी! क्या विपक्ष तोड़ पाएगी किसान हितैषी और मजबूत किसान पुत्र वाली छवि

बता दें कि जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र में विगत 2 महीने से 9 सदस्यीय हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं। यहां भोजन की तलाश में 9 सदस्यीय हाथियों के दल का जमकर उत्पात देखने को मिल रहा है।

Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी?

मैनपाट वनपरिक्षेत्र का तराई क्षेत्र हो या ऊपरी क्षेत्र हो यहां गजराज के उत्पात से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों के दल ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। गनीमत है कि जनहानि नहीं हुई।

Read More News:  रमन सिंह का पुराना पत्र वायरल कर कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि आप ऐसी ही एक और चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखें  

वन विभाग के मुताबिक दिन में हाथियों का दल रायगढ़ सीमा से लगे जंगल में चला जाता है और रात में सरगुजा जिले के मैनपाट के रिहायशी इलाकों में आ पहुंचता है जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ जाती है।

Read More News: नए साल पर छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मिली बड़ी सौगात, 7 अधिकारी  

 
Flowers