भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवती के साथ पिता-पुत्र ने मिलकर पहले बलात्कार किया। फिर आरोपी पिता ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवती को उसकी शादी कराने के नाम पर 60 हजार रुपए में बेच दिया। शादी कराने के दौरान जब इस मामले से पर्दा उठा तब खुलासा हुआ कि युवती के साथ पिता-पुत्र ने मिलकर बलात्कार किया।
Read More News: आम जनता को बड़ी राहत! खाद्य तेलों की कीमतों में 300 रुपए तक की गिरावट, दाल के दाम भी हुए कम
अब इस मामले में दो थानों ने FIR दर्ज की गई है। मंगलवार शाम जब रवि उसका पिता रमेश और जीजा लोकेश युवती को लेकर रातीवड़ स्थित एक मैरिज ब्यूरो गार्डन में शादी कराने पहुंचे। तब पता चला कि युवती को 60 हजार में बेचा गया है और बलात्कार की बात का भी खुलासा हुआ।
Read More News: आंकड़ों में भूल सुधार…मौत पर वार पलटवार! क्या है मौत के आंकड़ों के पीछ का सच?
शादी करने आए सरवन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आने की भनक लगते ही पिता-पुत्र और दामाद तीनों फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक 27 साल की युवती आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसका पति बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद है। असहाय जानकर सहारा देने के नाम पर पहले बेटे ने फिर बाप ने 4 महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
Read More News: मिशन 2023 पर भारी गुटबाजी! कार्यकर्ताओं को रिचार्ज और एकजुट करने की कोशिशें बेकार जा रही?