FIR के बाद एक्शन मोड में पुलिस, दस्तावेज जब्त करने DKS अस्पताल पहुंची गोल बाजार थाना की टीम | Gol Bazar Police Reach DKS Hospital for seize Document

FIR के बाद एक्शन मोड में पुलिस, दस्तावेज जब्त करने DKS अस्पताल पहुंची गोल बाजार थाना की टीम

FIR के बाद एक्शन मोड में पुलिस, दस्तावेज जब्त करने DKS अस्पताल पहुंची गोल बाजार थाना की टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 16, 2019/5:56 pm IST

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि गोल बाजार थाना पुलिस डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त करने शनिवार को डीकेएस अस्पताल पहुंची। लेकिन डीकेएस अस्पातल के अधीक्षक डॉ केके सहारे छुट्टी में होने के चलते संबंधित दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले साथ ही डॉ सहारे का बयान भी दर्ज नहीं किया जा सका। मामले को लेकर अस्पातल प्रबंधन ने डॉ पुनीत गुप्ता को 3 नोटिस जारी किया है, लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया।

Read More: ओडिशा के कोरई विधानसभा सीट पर बसपा ने किन्नर प्रत्याशी पर खेला दांव, काजल नायक को उतारा मैदान में

गौरतलब है की डीकेएस अस्पातल के अधीक्षक डॉ सहारे ने डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि डॉ गुप्ता ने अधीक्षक रहते हुए मशीन खरीदी और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरती है। बता दें डॉ गुप्ता के खिलाफ पहले ही अंतागढ़ टेप कांड मामले को लेकर पंडरी थाना में एफआई दर्ज कराया गया था।

 
Flowers