विवेक तन्खा की लैटर पिटीशन सहित 6 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई, इधर रेमडेसिविर के 4 इंजेक्शन के वसूले 77 हजार रुपए | Hearing in the High Court on 6 petitions including letter petition of Vivek Tankha Here, 4 injections of Remedisvir were recovered from 77 thousand rupees

विवेक तन्खा की लैटर पिटीशन सहित 6 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई, इधर रेमडेसिविर के 4 इंजेक्शन के वसूले 77 हजार रुपए

विवेक तन्खा की लैटर पिटीशन सहित 6 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई, इधर रेमडेसिविर के 4 इंजेक्शन के वसूले 77 हजार रुपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 15, 2021/12:26 pm IST

जबलपुर। कोरोना संकट मामले में विवेक तन्खा की लैटर पिटीशन सहित 6 याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। चीफ जस्टिस की बैंच ने 4 घंटे तक की मामले पर सुनवाई की है। हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

पढ़ें- पूरे देश में लगाया जाएगा 15 दिनों का लॉकडाउन, मोदी सरकार ने किया ऐलान? जानिए क्या है हकीकत

याचिका में कोरोना के इलाज के इंतजाम नाकाफ़ी होने की दलील दी गई है। वहीं  राज्य सरकार ने इंतजाम किए जाने की बात कही है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत जवाब देने कल तक का समय दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट सोमवार को फैसला सुना सकती है।

पढ़ें- ‘इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना’: वैक्सीन लगवाओ ब्याज …

वहीं जबलपुर में कोरोना संकट के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी जारी है। रेमडेसिविर के 4 इंजेक्शन 77 हज़ार रु में बेचे जा रहे थे, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोपाल से आए ज़रूरतमंद को 4 इंजेक्शन 77 हज़ार रु में बेचे आरोपियों से 77 हज़ार रुपए बरामद
किए गए हैं। माढ़ोताल थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

 

 

 
Flowers