#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में रमन सिंह बोले- प्रदेश में 2 साल में बढ़े अफीम, गांजा जैसे अवैध व्यापार, कार्रवाई करे सीएम | #IBC24AgainstDrugs: Raman Singh said in the Queens Club case- In the state, illegal trade like opium, cannabis increased in 2 years, CM should take action

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में रमन सिंह बोले- प्रदेश में 2 साल में बढ़े अफीम, गांजा जैसे अवैध व्यापार, कार्रवाई करे सीएम

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में रमन सिंह बोले- प्रदेश में 2 साल में बढ़े अफीम, गांजा जैसे अवैध व्यापार, कार्रवाई करे सीएम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 30, 2020/12:17 pm IST

पेंड्रा: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम की गूंज विधानसभा भवन तक पहुंच चुकी है। जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने क्वींस क्लब का मुद्दा सदन में उठाया था। इसके बाद से सियासी गलियारों में भी इस मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच क्वींस क्लब के मामले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि सीएम को बार-बार क्यों खुद को याद दिलाना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: एक और शातिर ड्रग पैडलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रायपुर समेत जिलों में करता था ड्रग्स की सप्लाई

रमन सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सीएम भूपेश बघेल को बार-बार क्यों खुद को यह याद दिलाना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है। 2 साल में प्रदेश में जुआ-सट्टा, शराब, अफीम, गांजा जैसे तमाम अवैध व्यापार बढ़े हैं। सीएम भूपेश बघेल इन पर भी अंकुश लगाने की कार्रवाई करें। क्वीन्स क्लब में बोल रहे हैं तो कार्रवाई भी करें।

Read More: BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न लोधी की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में चिरायु हॉस्पिटल में हुए भर्ती

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को पुलिस को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज राजधानी रायपुर से मेराज खान नाम के पैडलर को गिरफ्तार किया है। जबकि मुंबई गई राजधानी पुलिस की टीम ने नाइजीरियन मूल के एक शातिर ड्रग पैडलर गिरफ्तार किया है। उसे अब रायपुर लाया गया है।

Read More: मरवाही के चुनावी मैदान में JCCJ को एक और बड़ा झटका, 164 कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

पुलिस के मुताबिक शातिर पैडलर मेराज राजधानी समेत दुर्ग में ड्रग सप्लाई करने का काम करता था। वहीं पूर्व में पकड़े गए आशीष जोशी और नीकिता पांचाल से भी आरोपी के संबंध है। पुलिस ने निशानदेही के रूप में आरोपी के पास से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। खमतराई थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है।

Read More: तीन भाजपा नेताओं की हत्या के पीछे आतंकी संगठन लश्कर का हाथ, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खुलासा

बता दें कि कोकीन पैडलिंग मामले में गिरफ्तार पैडलर रायडन को पुलिस ने दो दिन के लिए रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें कई अहम जानकारी मिली। पैडलर रायडन से पूछताछ के बाद पुलिस को कई नाइजीरियन ड्रग तस्करों के नाम,नंबर और ठिकानों की जानकारी रायपुर पुलिस को मिली। जिसके बाद महाराष्ट्र और गोवा के लिए रवाना हुई रायपुर पुलिस की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग पैडलर को दबोचा है।

Read More: मंत्री कवासी लखमा का तंज, कहा- भाजपा में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले दो नेता, एक रमन तो दूसरा मोदी

 
Flowers