रायपुर में बढ़ रहे पीलिया के मरीज, शौचालय का पानी पहुंच रहा घर तक | jaundice (piliya) in raipur

रायपुर में बढ़ रहे पीलिया के मरीज, शौचालय का पानी पहुंच रहा घर तक

रायपुर में बढ़ रहे पीलिया के मरीज, शौचालय का पानी पहुंच रहा घर तक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : January 1, 2019/12:16 pm IST

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाफाडीह साहू पारा के बाद अब लोधी पारा के चंद्रशेखर नगर में पीलिया का खतरा बढ़ गया है। यहां पीएचई विभाग द्वारा बिछाई गई नई पाइप लाइन में पांच से छह जगह लीकेज आ गए है.जिसके चलते नाली और शौचालय का पानी पाइप लाइन से होकर लोगों के घर तक पहुंच रहा है। यही वजह है कि अब आस-पास के इलाके में पीलिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 5 से ज्यादा लोगों को पीलिया हो चुका है। वहीं पास के ही साहू पारा में भी पीलिया के दो नए मरीज पाए गए है।
ये भी पढ़ें –मप्र के मुख्य सचिव मोहंती ने संभाला कामकाज, कहा-एसपी-कलेक्टरों को वल्लभ भवन की ओर ताकना नहीं पड़ेगा

हालांकि नगर निगम ने यहां पर स्वास्थ शिविर लगाकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है। लेकिन पाइप लाइन बिछाने वाले पीएचई विभाग के अधिकारी अभी तक पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं और लिकेज सुधारने का काम शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण चंद्रशेखर नगर में स्थिति भयावह हो गई है। लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से यही आलम बना हुआ है इसके बावजूद ना तो नगर निगम और ना ही पीएचई के लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं वहीं चुनाव के समय वोट मांगने वाले राजनेता मुसीबत आने पर काम करवाना तो दूर इलाके का दौरा तक नहीं कर रहे है।

 
Flowers