#ThankYouCm: अपने छत्तीसगढ़ के लिए लोगों को 18 साल इंतजार करना पड़ा, सहजता, सरलता और बोलचाल में मिठास यहां के अलावा और कहीं नहीं | #ThankYouCm: People had to wait for 18 years for Apna Chhattisgarh

#ThankYouCm: अपने छत्तीसगढ़ के लिए लोगों को 18 साल इंतजार करना पड़ा, सहजता, सरलता और बोलचाल में मिठास यहां के अलावा और कहीं नहीं

#ThankYouCm: अपने छत्तीसगढ़ के लिए लोगों को 18 साल इंतजार करना पड़ा, सहजता, सरलता और बोलचाल में मिठास यहां के अलावा और कहीं नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 20, 2020/10:49 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर IBC24 ने खास इवेंट THANK YOU CM सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार के 2 साल की उपलब्धियां गिनाई वहीं छत्तीसगढ़ माटी और यहां के लोगों की जमकर प्रशंसा की।

पढ़ें- #ThankYouCm: IBC24 के खास कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि और किसान को लेकर आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी

सीएम बघेल ने साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से अपनी बात की शुरुआत की। सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कैसा होगा, राज्य गठन के बाद यहां क्या-क्या होगा। वो जो सपना लोगों ने देखा था उसकी शुरुआत करने में भी हमें 18 साल इंतजार करने में लग गया। हमने त्यौहारों जैसे तीज, हरेली, छट, विश्व आदिवासी दिवस, कर्मा जयंती में छुट्टी का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा दिया। पहले नेताओं के मंच में काजू किसमिस दिखता था अब अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, फरा चीला रखा जाता है।

पढ़ें- IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में बोले मंत्री …

इन सभी चीजों से यहां के लोगों को अपनापन, यहां की सरकारी हमारी अपनी सरकार और प्रदेश अपना प्रदेश लगता है। पहले लोगों को ये समझ ही नहीं आता था कि ये प्रदेश किनके लिए बना है। पहले मंत्रालय में अफसर कामकाजी भाषा को भी हिंदी में भी नहीं अंग्रेजी में करते थे, लेकिन अब यहां हमारी सरकार बनने के बाद अब अफसर आभार व्यक्त करने को भी छत्तीसगढ़ में लिख रहे हैं और बोल रहे हैं, चाहे वो कोई भी प्रदेश का है। इससे छत्तीसगढ़ी को पहचान मिली है।

पढ़ें- #THANKYOUCM कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने बताया…

छत्तीसगढ़ी भाषा में मिठास तो है ही, साथ ही वो लोगों के बीच की दूरी भी कम कर देती है। अपनापन लाती है और इससे आत्मीयता भी झलकती है। इसलिए कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया.. सीएम ने कहा.. क्या बढ़िया है इसे बताना भी जरुरी है। छत्तीसगढ़िया जिस बात को कहता है उसे करता भी है।

पढ़ें- BC24 के खास कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ताम्रध्व…

 
Flowers