भोपाल, इंदौर , जबलपुर और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन, MPPSC के परीक्षार्थियों सहित जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को घर से निकलने की छूट | Lockdown on Sunday in Bhopal, Indore and Jabalpur, people engaged in essential services, including MPPSC candidates

भोपाल, इंदौर , जबलपुर और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन, MPPSC के परीक्षार्थियों सहित जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को घर से निकलने की छूट

भोपाल, इंदौर , जबलपुर और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन, MPPSC के परीक्षार्थियों सहित जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को घर से निकलने की छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 20, 2021/11:42 am IST

जबलपुर। शहर में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन लगाया जाना है जिसकी तैयारियां पुलिस और प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक रविवार को एक दिन के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। हांलांकि लॉकडाउन में एमपी-पीएससी के परीक्षार्थियों सहित अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों को घर से निकलने की छूट रहेगी।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी, बंद रहेंगी सब्जी-फल की दुकान, शहर में…

लेकिन बाकी लोगों को अनावश्यक सड़कों में निकलने पर सख्ती से चालानी कार्यवाई की जाएगी… बता दें कि एक बार फिर बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट संघ के साथ एक सीमेंट कंपनी ने स्वीकार किया समझौता, 12% …

इंदौर में रविवार के लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, इस दौरान पीएससी परीक्षा के प्रतिभागियों के आवागमन पर छूट रहेगी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से यात्रियों का आना जाना जारी रहेगा। शहर में परिवहन सेवा बन्द रहेगी ।

ये भी पढ़ें: Lockdown 2021: लॉकडाउन फिर से लगेगा? आहट से ही दहशत…

इसके अलावा शहर के बाहर जाने वाली बसों का संचालन हो सकेगा, सब्जी और फल की दुकान बंद रहेगी। सुबह 10 बजे तक दूध का वितरण हो सकेगा और पेट्रोल पंप, राशन दुकान, मेडिकल स्टोर सहित आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी। कलेक्टर ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें:  रविवार को लॉकडाउन ! पुलिस ने की तैयारी, चप्पे-चप्पे…

उधर राजधानी भोपाल में भी रविवार को लॉकडाउन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में कलेक्टर, डीआईजी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे, रविवार को लॉकडाउन के दिन ढाई हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, 80 से अधिक चेक पाउंट पर सख्ती होगी, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गस्त करेंगे। लापरवाह लोगों पर अधिकतम जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

छिंदवाड़ा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर कलेक्टर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इस बार घर पर ही होली होगी। व्यापारियों की सहमति से रविवार को बंद रहेगा, वैक्सीनेशन बढ़ाया जा रहा है और टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है।