धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशाना, शराब की होम डिलीवरी को लेकर लिया आड़े हाथों | Opposition Leader Dharam lal Kaushik and Brijmohan Agarwal Target Congress

धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशाना, शराब की होम डिलीवरी को लेकर लिया आड़े हाथों

धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशाना, शराब की होम डिलीवरी को लेकर लिया आड़े हाथों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 12, 2021/12:35 pm IST

बिलासपुर/अंबिकापुर: राज्य सरकार के ढाई साल पूरे होने के मामले पर आज बीजेपी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। भाजपा के इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी नेता अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अंबिकापुर और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर में प्रेस को संबोधित किेया।

Read More: शराब दुकानों के बंद होने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने समय तक ही खुली रहेगी दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ढाई साल में अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। भाजपा शक्ति केंद्रों तक जाकर सरकार की विफलताएं गिनायेगी। कोरोना काल में सरकार दवाई घर-घर नहीं पहंचा सकी, लेकिन घर-घर शराब पहुंचाने का काम बखूबी किया।

Read More: नदी में नहा रहे बच्चों को मिले सैकड़ों स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रों को बांटने की बजाय बहा दिए थे नाले में, देखें वीडियो

वहीं, बिलासपुर में प्रेस को संंबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार माफियाओं की सरकार है, पूरी कांग्रेस पार्टी माफिया बन गई है। सरकार से महिला, बेरोजगार, किसान, युवा, अनुसूचित जाति, जन जाति के साथ हर वर्ग परेशान है। सरकार का नया नारा घर घर शराब हर घर शराब बन गया है।

Read More: छात्रा का ट्राउजर था ‘टाइट’, स्कूल प्रशासन ने आइसोलेशन में भेजा, परिजनों ने जताया विरोध