chhattisgarh corona vaccine : 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी लगे वैक्सीन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी से किया अनुरोध | chhattisgarh corona vaccine : People above 18 years of age also get vaccinated, Chief Minister Bhupesh Baghel requested PM Modi

chhattisgarh corona vaccine : 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी लगे वैक्सीन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी से किया अनुरोध

chhattisgarh corona vaccine : 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी लगे वैक्सीन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी से किया अनुरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 8, 2021/7:57 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन में शमिल किए जाने की भी मांग उठने लगी।

Read More News: लौट आया लॉकडाउन, रायपुर 10 दिन लॉक..कोरोना होगा ‘डाउन’ !

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कोरोना वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित किया जाए।

Read More News: कोरोना हुआ विकराल, ‘स्वस्थ्य आग्रह’ का समापन, संक्रमण से मिलेगा निदान

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए। पीएम नरेंद्र मोदी सादर अनुरोध।

Read More News: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 28 दुकानें सील, जुर्माना भी वसूला जाएगा !

CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

 

 

chhattisgarh corona vaccine chhattisgarh me corona vaccine corona vaccine update in chhattisgarh chhattisgarh mein corona vaccine chhattisgarh corona vaccine chhattisgarh corona vaccine schedule chhattisgarh corona vaccine registration chhattisgarh covid vaccine chhattisgarh covid vaccine registration what is the status of corona vaccine is corona vaccine ready in india what is the latest news on corona vaccine who is leading in corona vaccine what is the status of corona vaccine in india

 
Flowers