सस्ते एयर टिकट का झांसा देकर लोगों से ठगे लाखों रुपए, आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में | people cheated by name on cheap air tickets accused youth arrested

सस्ते एयर टिकट का झांसा देकर लोगों से ठगे लाखों रुपए, आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

सस्ते एयर टिकट का झांसा देकर लोगों से ठगे लाखों रुपए, आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 4, 2019/3:00 pm IST

बिलासपुर। बीते कुछ माह से सस्ते एयर टिकट का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है। आरोपी झारखंड निवासी युवक रायपुर में मैग्नेटो मॉल से मितान वैकेंस के नाम से ट्रेवल्स एजेंसी संचालित करता था।

पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बिलासपुर जिला में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया था। उसी कड़ी में चकरभाटा पुलिस एक संयुक्त टीम बनाकर झारखंड रवाना हुई। पुलिस सूचना पर रांची के एक होटल में ठहरे आरोपी रविशंकर ओझा को रांची से पकड़कर बिलासपुर ले आई है।

यह भी पढ़ें : वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया 

सिविल लाइन सीएसपी पैकरा ने बताया कि सस्ती टिकट का झांसा देकर आरोपी ने लाखों की ठगी की है। उसके खिलाफ चकरभाटा थाना, कोतवाली थाना, और तेलीबांधा समेत रायपुर के थानों में चारसौबीसी का मामला दर्ज करवाया गया है।

 
Flowers