फार्मेसी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी एग्जाम हुआ बस 2 का | Pharmacy students launched an outrage rally

फार्मेसी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी एग्जाम हुआ बस 2 का

फार्मेसी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी एग्जाम हुआ बस 2 का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 9, 2019/4:08 pm IST

रायपुर । शासकीय आयुर्वेदिक आयुष विश्वविद्यालय में फार्मेसी के छात्रों ने शुक्रवार को आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । फार्मेसी के छात्र लाइब्रेरी और लैब में व्यवस्थाओं में सुधार ना होने की वजह से सड़कों पर उतरे हैं। बता दें कि छात्र
बीते 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगे पूरी ना होने पर 11वें दिन उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आक्रोश रैली निकाली ।

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, घाटी में हंसी-खुशी मने…

विश्वविद्यालय में फार्मेसी जैसे विषय के लिए लैब की व्यवस्था नहीं है। 5 सेमेस्टर की पढ़ाई होने के बावजूद अब तक सिर्फ दो सेमेस्टर का ही एग्जाम लिया गया है,जिससे छात्रों में नाराजगी है।

ये भी पढ़ें- 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस को बीच सफर रोका

फार्मेसी के छात्र सीएम, विभागीय मंत्री और संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों का अनसुना किया जाता रहा है। इससे गुस्साए छात्रों ने आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध जताया है ।