रमन के बयानों पर मंत्री भगत का पलटवार, आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही भूपेश सरकार, समय आने पर करेंगे शराब बंदी लेकिन गुजरात जैसे नहीं | Raman's statements counterattack on Bhagat, Bhupesh Sarkar working for development of tribals

रमन के बयानों पर मंत्री भगत का पलटवार, आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही भूपेश सरकार, समय आने पर करेंगे शराब बंदी लेकिन गुजरात जैसे नहीं

रमन के बयानों पर मंत्री भगत का पलटवार, आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही भूपेश सरकार, समय आने पर करेंगे शराब बंदी लेकिन गुजरात जैसे नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 18, 2021/4:31 pm IST

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह के बयानों पर मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह का आरोप राजनीति से प्रेरित है, भूपेश बघेल की सरकार आदिवासियों के हित में काम कर रही है, रमन के समय आदिवासियों की क्या स्थिति थी वह किसी से छिपी नहीं है। भूपेश सरकार आदिवासियों के विकास के लिए हर काम कर रही है जो उनकी ज़रूरत है।

ये भी पढ़ेंः  शराब की बढ़ती खपत को लेकर रमन का ट्वीट, शराब प्रेमियों की पसंदीदा जग…

इसके साथ मंत्री अमरजीत भगत शराब की खपत को लेकर किए रमन सिंह के ट्वीट पर जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनावी वादा किया है शराब बंदी का, समय आने पर शराब बंदी करेंगे। हम ऐसी शराब बंदी नहीं करेंगे जैसे कि गुजरात में है, गुजरात में शराब बंदी होने के बावजूद शराब मिल जाती है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, राज्य सरकार को नहीं करना…

बता दें कि रमन सिंह ने अपने ट्वीट में शराबबंदी को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि शराब प्रेमियों के लिए छत्तीसगढ़ सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है, यहां शराबबंदी करने वाले ही शराब को बढ़ावा देने के लिए हर जतन कर रहें हैं।

 
Flowers