प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 का रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा शुरू, रिकवरी रेट 79.3 से घटकर 56.53 हुआ | Rapid antigen test of Kovid-19 started in the state capital Recovery rate reduced from 79.3 to 56.53

प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 का रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा शुरू, रिकवरी रेट 79.3 से घटकर 56.53 हुआ

प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 का रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा शुरू, रिकवरी रेट 79.3 से घटकर 56.53 हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 30, 2020/5:18 am IST

भोपाल। आज से मध्यप्रदेश में कोविड-19 का रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होगा। इस व्यवस्था से नेजल स्वाब का सैंपल लेने के बाद आधे से एक घंटे के भीतर ही कोरोना संक्रमण के निगेटिव या पॉजिटिव रिपोर्ट का पता चल जाएगा । बता दें कि अभी तक कोविड-19 की जांच के लिए RTPCR टेस्ट को ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता रहा है।

ये भी पढ़ें- असली में मिला रहे थे नकली शराब, आबकारी अमले के छापामार कार्रवाई में बड़ा

बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड -19 के संदिग्ध मरीज, बिना लक्षण वाले मरीज, कीमोथैरेपी, एचआईवी मरीज, कैंसर, ट्रांसप्लांट के मरीज की जांच संभव है।

ये भी पढ़ें- ट्रक- पिकअप वाहन की भिड़ंत, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

वहीं राजधानी भोपाल में जुलाई महीने के 29 वे दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 361 से बढ़कर 2300 को पार कर गई है। रिकवरी रेट 79.3 से घटकर 56.53 पर आ गया है। प्रशासन ने जुलाई अंत तक 6 हजार मरीज होने का अनुमान लगाया था । हालांकि महीना खत्म होने के पहले ये आंकड़ा साढ़े छह हजार के करीब पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- कोविड-19 मरीज के खिलाफ FIR दर्ज, जानकारी छिपाने-मोबाइल बंद करने पर की गई

भोपाल में अब तक 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हर रोज औसतन दो से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। वहीं कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 22.77 प्रतिशत घटी है।

 
Flowers