छत्तीसगढ़ में आज टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 5 संक्रमितों की मौत, 371 नए मामले आए सामने, रायपुर से मिले 200 से अधिक मरीज | Reported 5 death and 371 new Case of Corona in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आज टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 5 संक्रमितों की मौत, 371 नए मामले आए सामने, रायपुर से मिले 200 से अधिक मरीज

छत्तीसगढ़ में आज टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 5 संक्रमितों की मौत, 371 नए मामले आए सामने, रायपुर से मिले 200 से अधिक मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : July 23, 2020/5:16 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर है कि छत्तीसगढ़ में आज सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, आज पूरे प्रदेश में 371 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और आज 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अकेले राजधानी रायपुर से 205 मामले सामने आए हैं।

Read More: जिला प्रशासन ने किया लॉकडाउन के नियमों में संशोधन, अब रायपुर और बिरगांव इलाके में सिर्फ 3 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

आज मिले 371 नए कोरोना मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6370 हो गया है। इनमें से 4387 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1949 लोगों का उपचार जारी है।

Read More: अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से बंदी हुआ फरार, जेल प्रबंधन ने दो जेलप्रहरी को किया निलंबित

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 205
कवर्धा- 34
कांकेर- 21
राजनांदगांव- 23
मुंगेली- 16
जांजगीर- 12
बस्तर- 10
बिलासपुर- 8
दुर्ग- 6
नारायणपुर- 4
गरियाबंद- 4
कोरबा- 3
कोरिया- 3
जशपुर- 2
बालोद- 1
धमतरी- 1
बलौदाबाजार- 1
महासमुंद- 3
सरगुजा- 10
कोण्डागांव- 1
दंतेवाड़ा- 1
बीजापुर- 1
सूरजपुर- 1

Image

Image

 
Flowers