कोरोना जांच में आएगी तेजी, कांकेर, महासमुंद जिले में भी अब RT-PCR जांच लैब, मंत्री TS सिंहदेव आज करेंगे उद्घाटन | RT-PCR test lab in corona investigation will be faster, now in Kanker, Mahasamund district

कोरोना जांच में आएगी तेजी, कांकेर, महासमुंद जिले में भी अब RT-PCR जांच लैब, मंत्री TS सिंहदेव आज करेंगे उद्घाटन

कोरोना जांच में आएगी तेजी, कांकेर, महासमुंद जिले में भी अब RT-PCR जांच लैब, मंत्री TS सिंहदेव आज करेंगे उद्घाटन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 30, 2021/3:00 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में अब कांकेर, महासमुंद जिले में भी RT-PCR जांच लैब स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज वायरोलाॅजी लैब का उद्घाटन करेंगे।

Read More News: पहला डोज लेने के बाद कोरोना हो गया तो दूसरा डोज ले सकते हैं या नहीं? जानिए क्या कहते हैं जिला टीकाकरण अधिकारी

लैब के बढ़ने से कोरोना जांच में तेजी आएगी। बता दें कि एम्स के अलावा 6 मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर जांच सुविधा है। वहीं प्रदेश में अभी कुल जांच 61 हजार के पार हो रहा है।

Read More News: कोविड गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी के लिए? PWD कर्मचारी की बेटी की शादी में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां

वहीं जिलों में भी लैब स्थापित होने से कोरोना जांच में तेजी आएगी। बता दें कि सरकार ने लगातार कोरोना जांच बढ़ाने पर फोकस किया है। इसी के मद्देनजर जिलों में लैब स्थापित किए जा रहे हैं।

Read More News: कोरोना से हुई मौत तो नहीं मिला कोई कांधा देने वाला, पुलिसकर्मियों ने की अंतिम संस्कार की व्यवस्था, पत्नी ने दी मुखाग्नि

 
Flowers