प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कर प्रबंधन ने स्कूल में जड़ा ताला, फोन बंद कर प्रिंसिपल नदारद, छात्राएं परेशान | School Closed before Pre Borad Exam

प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कर प्रबंधन ने स्कूल में जड़ा ताला, फोन बंद कर प्रिंसिपल नदारद, छात्राएं परेशान

प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कर प्रबंधन ने स्कूल में जड़ा ताला, फोन बंद कर प्रिंसिपल नदारद, छात्राएं परेशान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : January 2, 2020/6:27 am IST

सूरजपुर: जिले के सूरजपुर के कन्या शाला में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल कन्या शाल में 10 बजे बच्चों का प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी थी, लेकिन जब छात्राएं जब पहुंची तो वहां गेट पर ताला जड़ा हुआ था। हैरान करनी वाली बात यह है कि परेशान छात्राओं ने प्रिंसिपल को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद आया। अंतत: परेशान छात्राएं अपने घर लौट गईं।

Read More: NCP के वरिष्ठ नेता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा कन्या शाला में गुरुवार यानि 2 जनवरी से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी, लेकिन स्कूल में ताला जड़ा पाया गया। तय समय के अनुसार बच्चे परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। वहीं, जब बच्चों ने प्रिंसिपल को फोन किया तो उनका नंबर बंद आया। वहीं, स्कूल बंद किए जाने के संबंध में न किसी को कोई जानकारी दी गई है और न ही नोटिस बोर्ड में कोई सूचना चस्पा किया गया है।

Read More: बदले मौसम के बाद चिल्फी घाटी में हुई बर्फबारी, छत्तीसगढ़ के जिलों में देा दिनों से हो बारिश