स्टेरॉयड कारोबार जांच की सुस्त रफ्तार, दो सैंपल कलेक्ट-15 दिन बाद आएगी रिपोर्ट | Slow pace of steroid business investigation Two sample collect-report will come after 15 days

स्टेरॉयड कारोबार जांच की सुस्त रफ्तार, दो सैंपल कलेक्ट-15 दिन बाद आएगी रिपोर्ट

स्टेरॉयड कारोबार जांच की सुस्त रफ्तार, दो सैंपल कलेक्ट-15 दिन बाद आएगी रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 27, 2019/5:03 pm IST

रायपुर। मसल्स बनाने के कारोबार में मौत होने के बाद खाद्य विभाग का अमला जागा तो है, लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर केवल 26 दुकानों की ही जांच कर पाया है। हद तो यह है कि इन 26 जगहों से भी विभाग को जब कुछ नहीं मिला तो दो जगहों से खाद्य विभाग की टीम ने फिश ऑयल और बिग मसल्स क्रिएटनिन कैमिकल के शक पर सैंपल कलेक्ट किए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र संग्राम’ पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, दोनों पक्षो…

अब इन्हें जांच के लिए कोलकाता के रेफरल लैब में भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। उसके बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- ‘अगर हमने तय कर लिया और शरद पवार ने इशारा कर दिया तो बीजेपी खाली हो…

इधर विभाग के इसी लाचारी का फायदा जिम संचालक उठा रहे हैं। इधर रायपुर में खाद्य अधिकारी का कहना है कि अब जिम संचालकों पर लगातार कार्रवाई करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UCEjz6lFfb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers