राज्य सरकार ने बढ़ाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय, जानिए | State Government extended honorarium of Anganbadi workers and assistants

राज्य सरकार ने बढ़ाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय, जानिए

राज्य सरकार ने बढ़ाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय, जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 14, 2019/1:53 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू होगी। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मानदेय 5 हजार से बढ़कर 6500 रु किया गया

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रू की बढ़ोतरी हुई है। 2500 से बढ़ाकर 3250 रु किया गया है। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय में 1250 रु की बढ़ोतरी की गई है। मानदेय 3250 से बढ़ाकर 4500 रु किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से आंगनबाड़ी भवन बनाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की थी। मंत्री ने सभी की मांगें समयसीमा में पूरी करने की बात कही थी। 

यह भी पढ़ें : एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ कॉमेडी का तड़का, मगर इसबार कुछ फीकी रह गई ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनैशनल’ 

इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थी। गांव से आई महिलाएं रेडी टू ईट, आंगनबाड़ी में बच्चों को दिए जाने वाले आहार के दाम मे वृद्धि करने की मांग लेकर आईं थीं। कुछ महिलाएं झूलाघर चलाने और उनको मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहीं थी। 

 
Flowers