15 हजार रुपए तक बढ़ेगी शिक्षकों की सैलरी, वेतनमान में बढ़ोतरी करने मंगाई गई जानकारी | Teachers Salary will Increse 15 thousand in Jharkhand

15 हजार रुपए तक बढ़ेगी शिक्षकों की सैलरी, वेतनमान में बढ़ोतरी करने मंगाई गई जानकारी

15 हजार रुपए तक बढ़ेगी शिक्षकों की सैलरी, वेतनमान में बढ़ोतरी करने मंगाई गई जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : January 29, 2021/2:31 pm IST

रांचीः राज्य सरकार प्रदेश में पदस्थ शिक्षकों को जल्द ही बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। दरअसल सरकार हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्क्ूल में पदस्थ शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद उनकी सैलरी में 10 से 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है।

Read More: SEX से 24 घंटे पहले महिला और पुलिस को देनी होगी जानकारी, इस युवक के लिए कोर्ट का फरमान

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हाई स्कूल से प्लस टू स्कूल में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की जानकारी मांगी है। इसमें शिक्षकों की नियुक्ति, पदस्थापना और वेतनमान के संबंध में जानकारी मांगी है।

Read More: पहली से 8वीं तक के बच्चों का जनरल प्रमोशन, 9वीं और 11वीं की स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में वर्ष 2012, 2017 और 2018 में हाई स्कूल के शिक्षकों की प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की गई है। इन तीनों वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया में 2010 में हाई स्कूलों में नियुक्त शिक्षक शामिल हुए। 2012 में करीब 350, 2017 में सौ और 2018 में करीब 70 शिक्षक हाई स्कूल से प्लस टू स्कूल में योगदान किए। इन शिक्षकों को हाई स्कूलों में ज्यादा वेतनमान मिल रहा था, जबकि प्लस टू में योगदान करने पर वेतनमान बढ़ने की बजाय कम हो गया था।

Read More: बेरोजगारों को हर महीने 3800 रुपए बेरोजगारी भत्ता दे रही मोदी सरकार? जानिए क्या है इस वायरल दावे की हकीकत

बताया गया कि साल 2010 में हाई स्कूल में अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षकों को 17, 140 रुपए वेतमान दिया जा रहा है। सधल 2012 में दो वेतनमान में बढ़ोतरी किए जाने के बाद उनकी सैलरी 18,190 रुपए कर दी गई थी। लेकिन उसी वर्ष प्लस टू स्कूलों में नियुक्त होने पर उन्हें 18,150 रुपए का वेतनमान मिला।

Read More: अन्ना हजारे का ऐलान- कृषि कानूनों के खिलाफ कल से शुरू करूंगा अनिश्चिकालीन अनशन

वहीं, 2017 में इतिहास, भौतिकी व रसायन शास्त्र के शिक्षकों के लिए प्लस टू में नियुक्ति हुई। हाईस्कूलों में इन शिक्षकों को 55,200 का स्केल मिल रहा था, जबकि प्लस टू में योगदान करने पर 45600 रुपए का वेतनमान ही मिला। 2018 में हाई स्कूल के शिक्षकों का वेतनमान 56,900 हो गया था, बावजूद इसके प्लस टू में योगदान करने पर उन्हें 47,600 रुपए ही वेतनमान के रूप में मिले। ऐसे में हर महीने 10 हजार से 15 हजार रुपए उन्हें कम मिल रहे हैं।

Read More: स्पीकर डॉ महंत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर उन्हें किया नमन