तहसीलदारों का सामूहिक अवकाश आज से शुरु, 3 दिन तक सून रहेंगे तहसील कार्यालय | Tehsildar's collective holiday starts today

तहसीलदारों का सामूहिक अवकाश आज से शुरु, 3 दिन तक सून रहेंगे तहसील कार्यालय

तहसीलदारों का सामूहिक अवकाश आज से शुरु, 3 दिन तक सून रहेंगे तहसील कार्यालय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 10, 2019/2:31 am IST

भोपाल । प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक छूट्टी पर चले गए हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के तहसीलदार 10 से 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने दी इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में …

तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक छूट्टी पर चले जाने से किसानों ओर आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- एयरफोर्स डे पर आसमान में भारतीय विमानों की गर्जन, अभिनंदन के साथ बा…

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक छूट्टी पर जान का फैसला लिया है।  संघ का कहना विभाग के अंदर पद खाली पड़े हैं। प्रदेश में संसाधनों की भी कमी है कमी, बता दें कि इस समय पूरे प्रदेश में तकरीबन 1000 तहसीलदार कार्यरत हैं जो अगेल तीन दिन अवकाश पर रहेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-jzhRL1Si0g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers