पीएचई मंत्री के सख्त निर्देश, काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का होगा तबादला और निलंबन | The instructions of the PHE Minister, the officials who are lax in work, will be transferred to the employees and the action of suspension

पीएचई मंत्री के सख्त निर्देश, काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का होगा तबादला और निलंबन

पीएचई मंत्री के सख्त निर्देश, काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का होगा तबादला और निलंबन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 6, 2019/6:03 am IST

कोंडागांव, केशकाल। पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार के सख्त आदेश से अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई है। शुक्रवार को कोंडागांव दौरे पर पहंचे मंत्री ने काम में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि काम नहीं करने का बहाना करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को फौरन सस्पेंड और तबादला कर दिया जाएगा। उन्होंने जिले के विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। इस आदेश के बाद से अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

पढ़ें- स्पीकर चरणदास महंत का एमपी विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम, नए विधायकों को बताएंगे सदन की बारीकियां

प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जितने भी शासकीय संस्था है उन सब में समिति गठित होनी है तो विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता मिलकर नाम भेजें जिससे जल्द से जल्द समिति गठित कर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ।

पढ़ें- महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल 4.48 रू तो डीजल 4.24 रू/लीटर महंगा, राज्य सरकार ने भी बढ़ाई एक्साइज ..

इस दौरान विधायक संतराम नेताम सहित सतनामी समाज के गुरु आशाराम मारकंडे, सगीर कुरैशी, नितिन पोटाई, बिरेश ठाकुर, सगीर खान, गिरधारी सिन्हा, धन्नूराम मरकाम, प्रवीण अग्निहोत्री, उस्मान आडवाणी ,हीरालाल नेताम, श्रीपाल कटारिया, मनोज तिवारी, नरेंद्र जैन ,कमलेश ठाकुर, अरमान मेमन, रूपेंद्र कोर्राम, रवि गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे । बता दें पीएचई मंत्री गूरू रूद्र कुमार शुक्रवार को कोंडागांव दौरे पर थे। केशकाल में सतनामी समाज ने उनका भव्य स्वागत किया।

पढ़ें- प्रदेश में अनिवार्य सेवानिवृत्ति की तैयारी, मुख…

तीज और हरेली में शासकीय अवकाश की घोषणा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/L-6Plgid_Ig” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers