बीजेपी विधायक के गायब होने की खबर, एमएलए और निज सचिव दोनों का मोबाइल बता रहा बंद | The news of the disappearance of the BJP MLA, both the MLA and the personal secretary's mobile stopped saying

बीजेपी विधायक के गायब होने की खबर, एमएलए और निज सचिव दोनों का मोबाइल बता रहा बंद

बीजेपी विधायक के गायब होने की खबर, एमएलए और निज सचिव दोनों का मोबाइल बता रहा बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : March 6, 2020/6:30 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में इस वक्त खलबली मची है। अब बीजेपी विधायक पीएल तांतवाय के गायब होने की खबर सामने आ रही है। विधायक और निज सचिव दोनों का मोबाइल बंद बताया जा रहा है। विधायक की गाड़ी हटा में ही है।

पढ़ें- दिग्विजय का बयान- डंग का इस्तीफा नहीं हुआ है, ये उनका सिर्फ स्टेटमेंट है, पीसी शर्मा बोले- डंग की…

चालक को इसकी कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया से ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। वहीं इस बीच हटा मंडल अध्यक्ष का बयान सामने आया है कि विधायक गायब नहीं हुए हैं। वे बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। वे जल्द सामने आएंगे।

पढ़ें- पीडब्ल्यूडी मंत्री का बयान- ‘हम 1 के बदले 3 विकेट गिराएंगे’

‘गायब विधायकों को भाजपा ने किया अगवा’

वहीं तराना से विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया है कि गायब विधायकों को भाजपा ने अगवा कर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही।

पढ़ें- भाजपा विधायक ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, भाजपा-कांग्रेस की बैठक ज…

उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जो ऑफर की पेशकश की थी उसके पर्याप्त सबूत उनके पास है। जिसे उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया है।

 
Flowers