टैटू के जरिए चोर तक पहुंच पाई पुलिस, 7 लाख का मोबाइल जब्त, ऑटो से पहुंचती थी चोरों की टोली | Thief arrested with mobile worth Rs 7 lakh

टैटू के जरिए चोर तक पहुंच पाई पुलिस, 7 लाख का मोबाइल जब्त, ऑटो से पहुंचती थी चोरों की टोली

टैटू के जरिए चोर तक पहुंच पाई पुलिस, 7 लाख का मोबाइल जब्त, ऑटो से पहुंचती थी चोरों की टोली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 19, 2020/9:09 am IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग पुलिस ने महावीर मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। टैटू ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद की है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी ने गले पर टैटू बना रखा था। चोरों की की टोली ऑटो में सवार हो कर वारदात वाली जगह पहुंचती थी। पुलिस ने सभी टैक्सी स्टैंड में आरोपी के हुलिए के आधार पर पूछताछ की तो आरोपी पकड़ में आ गया।   

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, ‘CAA पर भ्रम फैला रही कांग्रेस..यह कानून नागरिकता देने…

आरोपी भिलाई के अर्जुन नगर निवासी रॉकी उर्फ सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में उसके दोस्त किरण कुमार व सुजीत कुमार भी साथ थे।  पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल दुकान से चोरी हुए 7 लाख 15 हजार रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद कर लिया है ।

पढ़ें- मदनवाड़ा नक्सल हमले की न्यायिक जांच के आदेश, आईपीएस वीके चौबे के सा…

आरोपियों में से एक रॉकी उर्फ सुरेंद्र सिंह के टैटू की वजह से पुलिस इस गैंग तक पहुंच पाई। पुलिस इस गैंग के पास से 36 मोबाइल 14 चार्जर, तीन ब्लूटूथ, 1 ईयर फोन, 6 चांदी के सिक्के और 500 रुपए नगद के साथ चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटो बरामद किया गया। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पढ़ें- बलरामपुर में रातभर झमाझम बारिश,पेंड्रा और अमरकंटक में भी रुक रुककर …

देखिए वीडियो-