छत्तीसगढ़ के इस जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश | Total lockdown from 19 to 26 April in this district of Chhattisgarh Collector issued order

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : April 16, 2021/4:51 pm IST

नारायणपुर। जिले में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

Read More: हरियाणा के सीएम खट्टर की अपील, मानवता के आधार पर खत्म करें किसान आंदोलन

कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस संबंध आदेश जारी कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी लोगों की जान के बजाए बंगाल चुनाव को दे रहे हैं महत्व- कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। हालांकि सरकार ने इस दौरान रियायत देने की बात कही है। बता दें कि इस संबंध में अभी भी किसी भी जिला प्रशासन की ओर से अभी निर्देश जारी नहीं किया गया है।

Read More: MS धोनी आज चेन्नई के लिए खेलेंगे 200 वां T20 , टॉस जीतकर पंजाब को दिया बल्लेबाजी का न्योता

मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जाए। जारी निर्देश के अनुसार पीडीएस दुकानें खुलेंगी, टोकन सिस्टम से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। ठेलों में कालोनियों और मोहल्लों में सब्जी बेचने की अनुमति दी जाएगी। फल, सब्जी, दूध, रसोई गैस की डोर-टू-डोर डिलिवरी की अनुमति दी जाएगी। वहीं, रसोई गैस एजेंसी, पशुओं के आहार से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी। किसान और विक्रेता गांवों से सब्जी और फल लाकर बेच सकेंगे। साथ ही सिर्फ बैंकिंग अधिकारी-कर्मचारी के लिए बैंकों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

Read More: ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 15256 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 9643 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 135 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5442 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: 9 वीं और 11वी की परीक्षा निरस्त, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

कल 15256 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 500 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 74 हजार 289 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,769 हो गई है।

Read More: 18 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालय, जिला प्रशासन ने जारी किया लॉकडाउन का आदेश

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लगा लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक