मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीआरपीएफ के शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी |

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीआरपीएफ के शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीआरपीएफ के शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 10:41 PM IST, Published Date : June 14, 2024/10:41 pm IST

भोपाल, 14 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान कबीर दास उइके को श्रद्धांजलि देने छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलदोह गांव पहुंचे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के चित्र पर माल्यार्पण किया और शोकाकुल परिवार के साथ दुख साझा किया।

अधिकारी ने बताया कि चौहान ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का स्वीकृत पत्र भी सौंपा। उन्होंने शहीद जवान के परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके और छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।

कबीर ने जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। कठुआ के सैदा सुखल गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीआरपीएफ जवान कबीर मंगलवार को उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने तड़के करीब तीन बजे सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के निवासी कबीर गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा सं दिमो

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)