कमलनाथ ने मतदान आंकड़े में 1.07 करोड़ मतों की वृद्धि पर सवाल उठाए |

कमलनाथ ने मतदान आंकड़े में 1.07 करोड़ मतों की वृद्धि पर सवाल उठाए

कमलनाथ ने मतदान आंकड़े में 1.07 करोड़ मतों की वृद्धि पर सवाल उठाए

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : May 22, 2024/8:48 pm IST

भोपाल, 22 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को ‘रियल टाइम’ मतदान आंकड़ों और निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के बीच ‘भारी अंतर’ पर सवाल उठाए।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है। रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है।’’

कमलनाथ ने आयोग से चीजों को तुरंत स्पष्ट करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि वह तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे। चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए। पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी गलत दिखाई देने लगती है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आख़िर मतदान के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है?”

कमलनाथ के बेटे नकुल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

भाषा दिमो नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)