मप्र : बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई |

मप्र : बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई

मप्र : बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 11:03 PM IST, Published Date : June 13, 2024/11:03 pm IST

भोपाल, 13 जून (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल की एक समिति बनाई है।

बुधनी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक होगा क्योंकि चौहान विदिशा से लोकसभा के लिए चुने गए हैं तथा केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए हैं।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि समिति बुधनी में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के परामर्श से उम्मीदवार का चयन करेगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक नाम सौंपेगी।

चौहान ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1990 में सीहोर जिले के बुधनी से जीता था और बाद में 2006 से 2023 तक वह लगातार पांच बार इस सीट से जीते।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)