भोपाल के पास जंगल में बाघ ने व्यक्ति की जान ली |

भोपाल के पास जंगल में बाघ ने व्यक्ति की जान ली

भोपाल के पास जंगल में बाघ ने व्यक्ति की जान ली

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 11:37 PM IST, Published Date : May 16, 2024/11:37 pm IST

भोपाल, 16 मई (भाषा) भोपाल के निकट रायसेन वन प्रभाग के पूर्वी क्षेत्र में एक बाघ ने एक व्यक्ति को मारकर उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) विजय कुमार ने कहा कि यह घटना भोपाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा गांव के पास हुई।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे मनीराम जाटव (62) का शव जंगल में मिला। वह तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए गए थे।

कुमार ने कहा, ‘व्यक्ति के गर्दन पर निशान से पता चलता है कि उसे तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने मारा है। जानवर ने उसके शरीर के कुछ हिस्सों को भी खा लिया। घटनास्थल के पास उसके पंजे के निशान भी देखे गए हैं।’

डीएफओ ने कहा कि बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से आया होगा, जहां 60 से अधिक बाघ रहते हैं।

कुमार ने कहा, ‘हाल के इतिहास में यह पहली बार है कि रायसेन जिले के जंगल में एक बाघ ने किसी व्यक्ति की जान ली है। जिस क्षेत्र में शव मिला है वह संरक्षित क्षेत्र नहीं है।’

डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने के लिए कहा गया है।’

भाषा दिमो नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)