एस्टोनिया के बल्लेबाज ने साइप्रस के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक जड़ा, पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए |

एस्टोनिया के बल्लेबाज ने साइप्रस के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक जड़ा, पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

एस्टोनिया के बल्लेबाज ने साइप्रस के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक जड़ा, पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 11:18 PM IST, Published Date : June 17, 2024/11:18 pm IST

नई दिल्ली, 17 जून (भाषा) एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने सोमवार को एपिस्कोपी में मेजबान साइप्रस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में 27 गेंद में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया और इस प्रारूप में पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए।

चौहान ने सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का यान-निकोल लॉफ्टी ईटन का रिकॉर्ड तोड़ा। यान-निकोल ने 33 गेंद में शतक जड़ा था और उनका रिकॉर्ड चार महीने से भी कम समय तक टिका।

यह टी20 का सबसे तेज शतक भी है। चौहान ने आईपीएल 2013 में क्रिस गेल के 30 गेंद में बनाए शतक को पीछे छोड़ा।

चौहान पुरुषों के टी20 मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी शीर्ष पर पहुंच गए।

छह मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले दिन दो मैच खेले गए जिनमें से दोनों में एस्टोनिया ने जीत दर्ज की।

एस्टोनिया ने पहले मैच में साइप्रस के सात विकेट पर 195 रन के स्कोर को पार करके जीत हासिल की। पहले मैच में पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद चौहान ने अगले मैच में अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साइप्रस ने सात विकेट पर 191 रन बनाए। एस्टोनिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज आठ गेंदों के अंदर आउट हो गए जब स्कोर सिर्फ नौ रन था। लेकिन फिर चौहान आए और उन्होंने साइप्रस के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

चौहान ने 351.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)