लॉकी फर्ग्युसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया |

लॉकी फर्ग्युसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया

लॉकी फर्ग्युसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 11:39 PM IST, Published Date : June 17, 2024/11:39 pm IST

तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो), 17 जून (भाषा) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने सोमवार को यहां इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया जब उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे किफायती गेंदबाजी की।

फर्ग्युसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाए। फर्ग्युसन के शानदार स्पेल ने उन्हें इस प्रारूप के इतिहास में केवल दूसरा गेंदबाज बना दिया जिसने अपने चारों ओवर मेडन फेंके। उन्होंने कनाडा के साद बिन जफर की बराबरी की।

जफर ने नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्रीय क्वालीफायर मैच के दौरान कनाडा के खिलाफ चार ओवर में बिना रन दिए दो विकेट चटकाए थे।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)