ग्वालियर में माधवराव सिंधिया स्टेडियम का उद्घाटन |

ग्वालियर में माधवराव सिंधिया स्टेडियम का उद्घाटन

ग्वालियर में माधवराव सिंधिया स्टेडियम का उद्घाटन

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 11:19 PM IST, Published Date : June 15, 2024/11:19 pm IST

ग्वालियर, 15 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को यहां माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करेगी।

उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद थे।

यादव ने इस मौके पर एमपी क्रिकेट लीग भी लांच की।

यादव ने कहा, ‘‘यह स्टेडियम स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के क्रिकेट के प्रति जुनून को याद करता है। ’’

इंदौर में मौजूदा स्टेडियम के बाद यह मध्य प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेटे) ने अपने भाषण में कहा कि नये स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि क्षमता को 50,000 तक बढ़ाने के लिए बीसीसीआई के सहयोग की जरूरत है जिस पर 110 करोड़ रुपये और खर्च होंगे।

बीसीसीआई सचिव शाह ने कहा कि बोर्ड से 38 महासंघ जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से एमपी क्रिकेट संघ भी एक है। इसके पास दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं, जो क्रिकेट को बढ़ावा देंगे। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)