This Kiwi cricketer going through difficult phase of life

दिग्गज क्रिकेटर ने एक नहीं चार बार मौत को दी मात, अब नहीं पता कभी चल पाएंगे या नहीं..

पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की कमर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : December 4, 2021/10:48 am IST

>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें

 

खेल। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स के हौसले ने सभी को हैरान किया है। दिग्गज खिलाड़ी क्रिस केर्न्स ने एक ही चार बार मौत को मात दिया है। लेकिन केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं। वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है। बता दें कि उनकी कमर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है जिसके चलते वे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत का नाम ’21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड’ के लिए अंतिम सूची में शामिल, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं लूंगा पुरस्कार

बताते चले कि तीन महीने पहले क्रिस केर्न्स के दिल की सर्जरी की गई, जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा। सर्जरी के चार महीने बाद केर्न्स कैनबरा विश्वविद्यालय के अस्पताल में एक विशेष पुनर्वास सुविधा में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से कहा, ‘मुझे पता नहीं है कि मैं फिर से कभी चल पाऊंगा या नहीं, मैंने इस स्थिति से समझौता कर लिया है। अब यह समझने की जरूरत है कि मैं व्हीलचेयर की मदद से एक पूर्ण और सुखमय जीवन जी सकता हूं, लेकिन इसके साथ सामंजस्य बैठाना थोड़ा अलग होगा।’

यह भी पढ़ें : JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ मिलेगा 2.5GB डेटा

केर्न्स ने आगे कहा, ‘मेरी चोट (बीमारी) को 14 सप्ताह हो चुके हैं और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे मैं पूरी जिंदगी इसे झेल रहा हूं। मुझे उन आठ-नौ दिनों के बारे में कुछ पता नहीं, जब मेरी चार ‘ओपन हार्ट सर्जरी ‘ हुई थीं।

पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसके चलते उनकी गिनती सर्वेश्रेष्ठट खिलाड़ियों की सूची में होती है।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारत समेत इन देशों के नागिरकों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ ये चौकानें वाला खुलासा

 

 

 
Flowers