आउटफील्ड गीली होने के कारण अमेरिका आयरलैंड मैच के टॉस में देरी |

आउटफील्ड गीली होने के कारण अमेरिका आयरलैंड मैच के टॉस में देरी

आउटफील्ड गीली होने के कारण अमेरिका आयरलैंड मैच के टॉस में देरी

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 07:55 PM IST, Published Date : June 14, 2024/7:55 pm IST

 लॉडरहिल (अमेरिका), 14 जून (भाषा) अमेरिका और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप ग्रुप ए के अहम मैच में आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में विलंब होगा।

  पाकिस्तान इस मैच पर नजर रख रहा है क्योंकि अमेरिका की हार उसे सुपर आठ चरण में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखेगी।

इस मैच में अगर अमेरिका हार जाता है तो पाकिस्तान अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतकर सुपर आठ में पहुंचने की कोशिश करेगा।

अमेरिका तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो वह सुपर आठ में पहुंच जायेगा। इस स्थिति में यह पहली बार होगा जब कोई टीम विश्व कप के अपने पहले प्रयास (2007 विश्व कप छोड़कर) में सुपर आठ में पहुंचेगी।

आयरलैंड दो मैचों में दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

पाकिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत तीन मैचों में सभी जीत के रिकॉर्ड के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है।

मैच शुरू होने की संभावना कम है क्योंकि लाउडरहिल फ्लोरिडा का हिस्सा है जो उष्णकटिबंधीय तूफान की चपेट में है। इससे बारिश और बाढ़ का खतरा है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)