Rohit Sharma PC: फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की ताकत पर नहीं अपनी क्षमता पर हमारा फोकस |

Rohit Sharma PC: फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की ताकत पर नहीं अपनी क्षमता पर हमारा फोकस

IND vs AUS Final Rohit Sharma PC: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उनके प्रभावी होने से कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने अपने आखिरी 8 मैच जीते हैं, ये अच्छा मुकाबला होगा और दोनों टीमें खेलने के काबिल हैं

Edited By :   Modified Date:  November 18, 2023 / 06:19 PM IST, Published Date : November 18, 2023/6:17 pm IST

IND vs AUS Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले आठ मैच जीते हैं, इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस विश्व कप की 2 साल पहले से तैयारी हो रही है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उनके प्रभावी होने से कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने अपने आखिरी 8 मैच जीते हैं, ये अच्छा मुकाबला होगा और दोनों टीमें खेलने के काबिल हैं, हिटमैन ने कहा कि ये मेरा सबसे बड़ा मूमेंट है, मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते ही बड़ा हुआ हूं।

read more:  MP Weather Update: बढ़ने लगी ठंड गिरने लगा तापमान, एक बार फिर बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम, यहां देखें ताजा अपडेट

रोहित शर्मा ने अपने अटैकिंग अप्रोच पर कहा कि विश्व कप से पहले वह अलग तरीके से खेलना चाहते थे। नहीं जानता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास प्लान था। मोहम्मद शमी को लेकर रोहित ने कहा कि जब शमी नहीं खेल रहे थे तो मैनेजमेंट उनसे बातचीत कर रहा था और वह खुद अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे थे। वह सिराज और अन्य गेंदबाजों को भी काफी सपोर्ट कर रहे थे।

राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा कि द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है, प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका स्पष्ट है। उन्होंने खिलाड़ियों को फ्रीडम दिया है और वह खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं, 2022 विश्व कप के बाद उन्होंने खिलाड़ियों का साथ दिया और ये उनके बारे में सब कुछ बताता है। हमने खिलाड़ियों को उनकी भूमिका बताई और किसे क्या करना है पता है।

read more:  Former District President Suspended : कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज, PCC प्रभारी ने जारी किया आदेश

रोहित शर्मा ने और क्या कहा यहां देखिए