PM Modi on INDIA Alliance: "चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा.." प्रतापगढ़ में गरजे पीएम मोदी |PM Modi on INDIA Alliance

PM Modi on INDIA Alliance: “चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा..” प्रतापगढ़ में गरजे पीएम मोदी

"चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा.." प्रतापगढ़ में गरजे पीएम मोदी

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 08:01 PM IST, Published Date : May 16, 2024/8:00 pm IST

PM Modi on INDIA Alliance: प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गपरुवार को तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार (भाजपा-राजग) का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, ”चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।”

Read more: स्वाति मालीवाल ने मारपीट के मामले में पुलिस में की शिकायत, केजरीवाल के पीए की बढ़ेगी मुश्किल

प्रधानमंत्री ने यहां राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा।” उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, ”चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।”

Read more: Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को लिखा पत्र, कही ये बातें 

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ”इंडी गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे।” मोदी ने कहा, ”यानी हर साल एक नया ‘पीएम’। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले।” मोदी ने सवाल उठाया, ”क्या आपको पांच साल में पांच ‘पीएम’ मंजूर है? क्या पांच ‘पीएम’ देश को चला सकते हैं? क्‍या वे देश को बर्बाद नहीं करेंगे?” उन्होंने दावा किया,” ‘इंडी’ गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्‍या है, ये कह रहे कि कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कर देंगे। मोदी ने सीएए का जो कानून बनाया है, उसको वे रद्द कर देंगे।”

Read more: भीषण गर्मी में इस गांव के 440 घरों पर चलेगा बुलडोजर! घर टूटने पर रोती-बिलखती नजर आयीं महिलाएं…Video Viral 

मोदी ने  कहा, ”ये लोग मोदी के खिलाफ वोट जेहाद की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे के साथी ने बताया कि उनकी सरकार बनेगी तो वह राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे, रामलला को ताला लगा देंगे लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते यह नामुमकिन है। ऐसा सोचने वालों को देश टेंट में रहने पर मजबूर कर देगा।” मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनको दो शहजादे करार देते हुए कहा कि देश चलाना सोने के चम्‍मच लेकर पैदा हुए बच्‍चों का खेल नहीं है।

Read more: Sharad Pawar Statement: ‘पीएम मोदी विश्वास खो चुके हैं क्योंकि जनता राजनीतिक बदलाव चाहती है…’ शरद पवार ने जमकर साधा निशाना 

पक्ष पर तंज कसते हुए मोदी ने दावा किया, ”चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं चार जून के बाद इंडी गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।” राहुल गांधी अपने भाषण में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों के खाते में खटाखट-खटाखट पैसे जाने का दावा करते हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा , ” अब रायबरेली की जनता भी इनको खटाखट-खटाखट वापस भेजेगी। लोगों ने इन्हें अमेठी से हटा दिया, अब रायबरेली से भी ये जाएंगे।” ”पराजय के बाद बलि के बकरे को खटाखट-खटाखट खोजा जाएगा और शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, ये गर्मी की छुट्टियों पर खटाखट-खटाखट विदेश निकल जाएंगे । इनके टिकट बुक कराने की सूचना दे दी है।”

Read more: Lok Sabha Chunav 2024 : ‘यूपी में ‘TMC राजनीति’ का प्रयोग करना चाहती है सपा और कांग्रेस’.. जानें पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात 

मोदी ने कहा, ”खटाखट खटाखट ये भाग जाएंगे। हम आप रह जाएंगे, देशवासी रह जाएंगे। मैं गारंटी देता हूं मैं आपकी सेवा के लिए दिन रात एक करके काम करुंगा। मेरा पल पल आपके नाम होगा। मेरे शरीर का कण कण आपके नाम होगा।” मोदी ने कहा, ”ये फिर से पाकिस्‍तान के पास जाएंगे, कबूतर लेकर उड़ाएंगे इसलिए आपको सपा, कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।” मोदी ने कहा, ”कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले 10 साल से सत्‍ता से बाहर हैं, इनकी काली कमाई की तिजोरी खाली हो गयी है। इनकी नजर देश के खजाने पर है। कांग्रेस के शहजादे तो कह रहे हैं कि सबकी कमाई की जांच करवाएंगे। आपका पैसा जब्त करके उसे अपने वोट बैंक में बाटेंगे।”

Read more: Google ने दी पेशाब पीने की सलाह! पथरी दूर करने का इलाज किया था सर्च 

2014 से पहले विपक्षी दलों पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ”देश जब आजाद हुआ तो दुनिया में छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने ऐसी बर्बादी की हम लोग छठे से 11 वें नंबर पर पहुंच गये।” उन्होंने दावा किया, ” आपने मोदी को सेवा का मौका दिया, हमने मेहनत की। हम आज देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में पांचवें नंबर पर ले आए हैं। तीसरी बार सरकार बनाएंगे तो हिंदुस्तान को दुनिया में तीसरे नंबर की ताकत बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है।” उन्होंने शौचालय, आवास और उज्‍ज्‍वला आदि योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हर विकास योजनाओं पर ये कहते हैं कि इससे क्या होगा।

Read more: राजा की तरह जीवन बिताने हो जाएं तैयार… 30 साल बाद एक साथ बनने जा रहे ये दो बड़े राजयोग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत 

मोदी ने कहा ,‘‘ सपा कांग्रेस के शहजादों के लिए विकास मोहल्ले में जैसे बच्चे गिल्ली डंडा खेलते वैसा लगता है। पर, महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न तो मेहनत की आदत है, न नतीजे लाने की। बस कहते हैं कि विकास खटाखट खटाखट होगा।’’ मोदी ने प्रतापगढ़ के भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, ”यहां एक तरफ अयोध्‍या है, एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है, यानी प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल हैं।” उन्होंने कहा , ”प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है। यह वीरों और बलिदानियों की धरती है।”

Read more: IBC24 Fact Check: भगवान राम की तस्वीर हाथ में लिए नजर आए असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर की सच्चाई 

मोदी ने नारेबाजी कर रही उत्साहित भीड़ से पूछा , ”आज भारत का प्रताप दुनिया देख रही है। दुनिया में भारत का डंका बजता है। भारत जी-20 का आयोजन बड़ी सफलता से करवाता है। भारत अपने तिरंगे की छाप चंद्रमा पर छोड़ता है तो क्या इन सफलताओं से आपको गर्व नहीं होता है।” मोदी ने कहा, ”क्या 10 साल पहले आप ऐसी सफलता की कल्पना कर सकते थे। तब हजारों करोड़ के घोटाले के सिवाय ऐसी कोई खबर आती थी क्‍या।” उन्होंने भीड़ से पूछा , ”10 साल पहले जो असंभव था, वह कैसे संभव हुआ? बदलाव कैसे आया?’’

Read more: Madhavi Raje Scindia Death: माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देशभर से लोग हो रहे शामिल 

भीड़ द्वारा मोदी का नाम लेने पर उन्होंने कहा, ”आपका जवाब पूरी तरह गलत है। ये बदलाव ये सफलता मोदी के कारण नहीं, आपके वोट के कारण हुआ।” उन्होंने कहा कि ये आपके वोट की ताकत है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। प्रतापगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो