कुवैत में मरने वालों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी : सरकार ने दूतावास से किया संपर्क |

कुवैत में मरने वालों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी : सरकार ने दूतावास से किया संपर्क

कुवैत में मरने वालों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी : सरकार ने दूतावास से किया संपर्क

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 11:43 PM IST, Published Date : June 13, 2024/11:43 pm IST

लखनऊ, 13 जून (भाषा) कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 42 भारतीयों में से तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से बृहस्पतिवार रात मिली जानकारी के मुताबिक कुवैत में आग की घटना में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश के प्रवीण माधव सिंह (वाराणसी), जयराम गुप्ता (गोरखपुर) और अंगद गुप्ता (गोरखपुर) भी शामिल हैं।

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस जानकारी के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के अधिकारी विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश के तीन निवासी भी शामिल हैं।

प्रवक्ता के मुताबिक घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार की सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह को कुवैत भेजा।

मृतकों में से अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)