Two farmers going to cut wheat died due to electrocution

गेहूं काटने जा रहे दो किसानों की करंट लगने से मौत, 12 साल का लड़का भी झुलसा

Two farmers going to cut wheat died due to electrocution

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 21, 2022/12:56 pm IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खेत में गेहूं काटने जा रहे दो किसानों की रास्ते में पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय एक लड़का गंभीर रूप से झुलस गया।

Read more :  दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स : कुलदीप और चहल के बीच होगा फिरकी का मुकाबला 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, टडियावा थाना क्षेत्र के ककरहा मजरा पूर्वा देवरिया निवासी वीरपाल (42) बुधवार शाम अपने बेटे अनुराग (12) और गांव के ही सत्येंद्र (22) के साथ खेत में गेहूं काटने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार टूटे पड़े हुए थे और तीनों अचानक करंट की चपेट में आ गए।

Read more :  जहांगीरपुरी: बुलडोजर से टूटी दुकान से सिक्के बीनते ​नजर आया बच्चा, बोला- ‘इसी से चलता था हमारा घर…’ 

द्विवेदी के अनुसार, इस हादसे में वीरपाल और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुराग बुरी तरह से झुलस गया। उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।