Reported By: Satish gupta
,Janakpur School girl and women fight video viral
मनेंद्रगढ़: School girl and women fight video , मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि महिला और छात्रा के बीच खूब झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर नाखूनों के कई खरोच आ गए हैं।
School girl and women fight video, इस घटना के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, महिला अपने पति से छात्रा की बातचीत को लेकर नाराज थी और उसे समझाने आई थी। (School girl and women fight video) इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।