वॉल्व की खराबी के बाद बोइंग की पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह तक टाला गया |

वॉल्व की खराबी के बाद बोइंग की पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह तक टाला गया

वॉल्व की खराबी के बाद बोइंग की पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह तक टाला गया

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 08:30 AM IST, Published Date : May 8, 2024/8:30 am IST

केप केनावेरल (फ्लोरिडा), आठ मई (एपी) बोइंग के एक रॉकेट में वॉल्व संबंधित खराबी के कारण उसकी पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह के आखिर तक स्थगित कर दिया गया है।

‘यूनाइटेड लॉन्च अलायंस’ के एटलस-5 रॉकेट के ऊपरी चरण पर एक ऑक्सीजन दबाव-राहत वॉल्व कई बार खुला और बंद हुआ, जिससे तेज आवाज पैदा हुई और सोमवार रात को अंतरिक्षयान प्रक्षेपण की उल्टी गिनती रोक दी गई।

कंपनी के अभियंताओं ने मंगलवार को पता लगाया कि वॉल्व अपनी तय परिचालन सीमा से बाहर निकल गया है और अब उसे हटाना होगा। इसके बाद तय किया गया कि प्रक्षेपण 17 मई से पहले नहीं किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने वाले स्टारलाइनर कैप्सूल की परीक्षण उड़ान के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अंतरिक्षयात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को चुना गया है और वे केप केनावेरल में ही रहेंगे।

स्टारलाइन की इस पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण पहले ही एक साल की देरी हो चुकी है।

एपी वैभव खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers