हेली ने बाइडन पर गिरजाघर में ‘आक्रामक’ भाषण देने का आरोप लगाया |

हेली ने बाइडन पर गिरजाघर में ‘आक्रामक’ भाषण देने का आरोप लगाया

हेली ने बाइडन पर गिरजाघर में ‘आक्रामक’ भाषण देने का आरोप लगाया

:   Modified Date:  January 9, 2024 / 02:06 PM IST, Published Date : January 9, 2024/2:06 pm IST

डी मोइन (अमेरिका), नौ जनवरी (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने 2015 में नस्ली हमले की जद में आए साउथ कैरोलाइना स्थित गिरजाघर में राष्ट्रपति जो. बाइडन के भाषण को लेकर सोमवार रात उन पर निशाना साधा।

हेली ने गिरजाघर में राष्ट्रपति के भाषण को ‘‘आक्रामक’’ करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘राजनीतिक भाषण’’ दिया है।

राष्ट्रपति ने भीषण नस्ली हमले का शिकार हुए साउथ कैरोलाइना स्थित ‘मदर इमैनुएल एएमई चर्च’ में सोमवार को अपने भाषण के दौरान श्वेत वर्चस्व की निंदा करते हुए अश्वेतों से उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जिताने की अपील की थी और घोषणा की थी कि ऐसी विचारधारा का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है।

जून 2015 में इस गिरजाघर में प्रार्थना के दौरान नौ अश्वेतों की एक श्वेत व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

‘मदर इमैनुएल’ में बाइडन ने कहा, ‘‘ईश्वर के वचन को न सिर्फ नफरत के गोली -बारूद से छिन्न-भिन्न किया गया था बल्कि जहर भी उगला गया था। यह श्वेत वर्चस्व है। कुछ श्वेतों का यह विचार है कि वे बाकी सभी से श्रेष्ठ हैं। यह विचार एक ‘‘जहर’’ है जो बहुत लंबे समय से इस देश को परेशान कर रहा है। इसकी अमेरिका में कोई जगह नहीं है, न आज, न कल या कभी भी नहीं।’’

हेली ने कहा कि वह नवंबर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहती हैं।

संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलाइना की गवर्नर ने आयोवा के डी मोइन में ‘फॉक्स न्यूज’ पर एक टाउन हॉल संबोधन के दौरान कहा, ‘‘बाइडन का वहां जाना और राजनीतिक भाषण देना अपने आप में अपमानजनक है।’’

एपी सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)