अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत बीजिंग पहुंचे |

अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत बीजिंग पहुंचे

अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत बीजिंग पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 5, 2022/3:32 pm IST

बीजिंग, पांच मार्च (एपी) चीन के लिये अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत निकोलस बर्न्स दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच बीजिंग पहुंच गए हैं।

बर्न्स अपनी पत्नी लिबी और अन्य अमेरिकी राजनयिकों व उनके परिवारों के साथ शुक्रवार को चीन की राजधानी पहुंचे। उन्हें चीन के नियमों के अनुसार अपने आधिकारिक आवास पर तीन सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि पृथकवास के दौरान वह अमेरिकी मिशन के सदस्यों से ऑनलाइन माध्यमों के जरिये मुलाकात करेंगे।

अक्टूबर 2020 में टेरी ब्रेनस्टैड के जाने के बाद से यह पद खाली था। बर्न्स इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और ‘नाटो’ में राजदूत समेत विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

एक ओर जहां बाइडन प्रशासन चीन के साथ अधिक स्थिर और बेहतर संबंधों का इच्छुक रहा है, तो दूसरी ओर उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में चीनी उत्पादों के आयात पर सीमा शुल्कों में खासी वृद्धि को भी बरकरार रखा है। साथ ही अमेरिका ताइवान के और करीब आया है, जिसे चीन अपना हिस्सा बताता है। इसके अलावा भी विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुआ है।

एपी जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)