स्विट्जरलैंड में यूक्रेन में शांति के लिए सम्मेलन का आयोजन, रूस नहीं लेगा भाग |

स्विट्जरलैंड में यूक्रेन में शांति के लिए सम्मेलन का आयोजन, रूस नहीं लेगा भाग

स्विट्जरलैंड में यूक्रेन में शांति के लिए सम्मेलन का आयोजन, रूस नहीं लेगा भाग

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 09:26 PM IST, Published Date : June 14, 2024/9:26 pm IST

जिनेवा, 14 जून (एपी) यूक्रेन में शांति की दिशा में कदम उठाने के प्रयासों के तहत स्विट्जरलैंड इस सप्ताह के अंत में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें कई वैश्विक नेता शामिल होंगे। हालांकि यूक्रेन पर हमलों की शुरुआत करने वाला रूस इस सम्मेलन में भाग नहीं लेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की सरकार नहीं चाहती थी कि रूस इसमें शामिल हो।

लेकिन स्विट्जरलैंड का कहना है कि रूस को किसी न किसी बिंदु पर शामिल होना होगा और आशा है कि वह एक दिन इस प्रक्रिया में शामिल होगा।

शनिवार और रविवार को होने वाले इस सम्मेलन को यूक्रेन द्वारा अंतररराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने तथा रूसी ताकत के खिलाफ दमखम पेश करने के प्रतीकात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

साल 2022 के अंत में जेलेंस्की द्वारा प्रस्तुत 10-सूत्री शांति फॉर्मूले के तत्वों पर यह सम्मेलन आधारित है।

लेकिन इस सम्मेलन के सामने अब भी यह प्रश्न खड़ा है कि रूस के भाग लेने के बगैर कैसे दोनों देश अंतत: युद्ध समाप्त करेंगे।

इस संघर्ष के कारण परमाणु ताकत वाले देश रूसपर कई अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां लगायी गयी हैं तथा नाटो एवं रूस के बीच तनाव बढ़ गया है।

यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब रूसी सैन्यबल यूक्रेन के पूर्वी एवं उत्तरपूर्वी हिस्से में कब्जा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

एपी राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)