सिंगापुर में बार परीक्षा में नकल करने के आरोपियों में तीन भारतवंशी शामिल |

सिंगापुर में बार परीक्षा में नकल करने के आरोपियों में तीन भारतवंशी शामिल

सिंगापुर में बार परीक्षा में नकल करने के आरोपियों में तीन भारतवंशी शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 27, 2022/5:34 pm IST

सिंगापुर, 27 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर में साल 2020 में बार परीक्षा में नकल करने वाल कुल छह लोगों में भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकील शामिल हैं। बुधवार को यहां मीडिया में आई खबर में यह बात कही गई है।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार सिंगापुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चू हान टेक ने बुधवार को उनके नामों को हटाने के आदेश को रद्द कर दिया।

इस मामले नामजद छह व्यक्तियों में भारतीय मूल के मोनिशा देवराज, कुशाल अतुल शाह, श्रीराम रविंदरन शामिल हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ”शुरुआत में मेरा मानना ​​था कि आवेदकों के नामों को हटाने से उन्हें चुपचाप और असमान रूप जुर्माना भरने के बाद जाने दिया जाएगा, लेकिन अब मेरा मानना ​​है कि उनका नाम छिपाने के बजाय सार्वजनिक किया जाना चाहिये।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers